-
Advertisement
नाके के दौरान गाड़ी से देशी शराब की 90 पेटियां बरामद, चालक फरार
शिलाई। शिलाई पुलिस ने कफोटा में नाकेबंदी के दौरान एक वाहन से देशी शराब (Country Made Liquor) की 90 पेटियां बरामद की हैं। आरोपी चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने शराब की पेटियों को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शिलाई पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक वाहन में नशे की बड़ी खेप पहुंचाई जा रही है। लिहाजा पुलिस टीम ने पांवटा-टिंबी कफोटा सड़क पर नाका लगा दिया। कफोटा के समीप एक गाड़ी एचआर 03पी-2207 एक्सयूवी 500 कफोटा बाजार से आगे पहुंची तो दूर से पुलिस को देख चालक रास्ते में ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो सेल इन यूटी चंडीगढ़ ब्रांड की 90 पेटियां (1080 बोतलें) देशी शराब बरामद हुई। इसके बाद शिलाई पुलिस ने वाहन समेत शराब को कब्जे में ले लिया है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
यह भी पढ़े:चरस रखने के दोषी को सुनाई 10 साल कैद की सजा हाईकोर्ट ने रखी बरकरार