-
Advertisement
Shimla | ice Skating | First Session
हिमाचल के शिमला के लक्कड़ बाजार में ब्रिटिश काल के बने आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग सेशन शुरू हो गया है। बुधवार को यहां सुबह 8 से 9.30 बजे तक स्केटिंग का पहला सेशन हुआ। आइस स्केटिंग रिंक क्लब सचिव रजत मलोहत्रा ने बताया कि बीते रविवार को स्केटिंग का सफल ट्रायल किया था लेकिन बीच में मौसम खराब होने के कारण स्केटिंग सेशन शुरू करने में 2 से 3 दिन लेट हो गई।शिमला का आइस स्केटिंग रिंक एशिया का पहला ऐसा बड़ा रिंक है, जहां प्राकृतिक विधि से बर्फ को जमाया जाता है। मौसम ठंडा रहा तो अगले करीब 3 महीने तक यहां स्थानीय लोग और पर्यटक स्केटिंग का आनंद उठा सकेंगे। इसके लिए 3000 रुपए फीस देनी होगी।