-
Advertisement
नशे का सामान लेकर जा रहा था किन्नौर का टैक्सी चालक, पुलिस ने पकड़ लिया
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना काल में भी नशे का कारबोर करने वाले लोग सक्रिय है। पुलिस जगह- जगह पर नशे की सप्लाई करने वालों पर शिकंजा कस रही है। राजधानी शिमला में एक टैक्सी चालक ( Taxi driver) को पुलिस ने नशे की दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। टैक्सी चालक किन्नौर के कल्पा का रहने वाला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें:चंबा से घर वाले करते रहे फोन, बेटी ने नहीं उठाया, पुलिस ने तोड़ा दरवाजा तो अंदर का मंजर था खौफनाक
शिमला पुलिस की टीम ने कालका- शिमला एनएच पर शोघी के पास नाका लगा रखा था। आज सुबह एक टैक्सी ( HP01A- 6953) के रूटीन जांच के लिए पुलिस ने रोका। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से नशीली दवाओं का 27 शीशियां बरामद हुई। पूछताछ के दौरान ना तो चालक अरुण कुमार निवासी कल्पा किन्नौर कोई संतोषजनक जवाब दे पाया और ना ही कोई बिल दिखा पाया। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।। बालुगंज थाना में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।