-
Advertisement
हिमाचलः चार लाख ठगने वाले शातिर को बिहार से उठा लाई शिमला पुलिस
शिमला। चार लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को बिहार से साइबर सेल शिमला (Cyber Cell Shimla) ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कोटखाई (Police Station Kotkhai) के तहत एक व्यक्ति ने निजी कंपनी से लोन के लिए ऑनलाइन (Online) अप्लाई किया। आरोपी व्यक्ति ने पीड़ित से लोन के शुल्क के रूप में चार लाख मांगे थे, जिसे पीड़ित ने उसे दे दिए थे। जब लोन नहीं मिला तो पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः लाखों के चोरी के सामान के साथ मंडी पुलिस ने पकड़े तीन युवक
उक्त शिकायत पर थाना कोटखाई में अभियोग संख्या 04ध्22 अधीन धारा 420 भादसं के तहत मामला दर्ज कर अरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस (Police) की विशेष टीम गठित की गई, जिस पर पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ओर कॉल डिटेल के आधार पर नालंदा, बिहार (Bihar) में दबिश दे कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। उक्त केस में 66 IT Act को भी जोड़ा गया है। मामले में अन्वेषण जारी है। पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया जाता है कि अपनी बैंक की जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति या टोल फ्री नंबर से साझा ना करे। कोई भी बैंक या कंपनी ऋण देने के लिए फीस की राशि अग्रिम नहीं मांगती। अतः शिमला पुलिस जनता से विनम्र निवेदन करती है कि इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड से सावधान रहें।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में शातिरों के झांसे में आया व्यक्ति, लोन के नाम पर गंवा दिए 4 लाख
सेब के बॉक्स चुराने वाले दो शातिर दबोचे
पुनाना गांव से 74 सेब के बॉक्स चोरी मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। शिमला पुलिस ने इस मामले के आरोपी अनेक राम उर्फ अन्नू पुत्र मथु राम ग्राम लातेदी पीओ ननखड़ी, निखिल सिंह पुत्र अमर सिंह ग्राम जंगल झालेरा जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group