-
Advertisement
शिमला पुलिस ने क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए बनाया नया पार्किंग प्लान
संजू/शिमला। इस सल क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न (Christmas And New Year Celebrations) बनाने शिमला में टूरिस्टों (Tourists In Shimla) की आमद को देखते हुए शिमला पुलिस ने पार्किंग की समस्या (Parking Problem) से निजात पाने के लिए नया प्लान बनाया है। इसके तहत टूरिस्टों की गाड़ियां उन विंटर स्कूलों (Winter Schools) में भी पार्क की जा सकेंगी, जो सर्दियों में बंद हो जाते हैं। इसके अलावा गाड़ियों को एंट्री प्वॉइंट पर ही आइडेंटिफाई किया जाएगा। बाहर की गाड़ियों को अलग से रूट से शहर से निकालने की योजना है।
इससे पहले ट्रैफिक पुलिस ने शहर को पांच सेक्टरों (Divided In 5 Sectors) में बांटा था। मास्टर कंट्रोल रूम भी तैयार है। सीसीटीवी कैमरों के साथ ड्रोन (Drone) का भी इंतजाम किया गया है। लेकिन सबसे बड़ा मसला पार्किंग का है। हर साल पार्किंग की बदइंतजामी को लेकर टूरिस्ट भी शिकायतें कर चुके हैं। शिमला पुलिस साल-दर-साल इसी तरह नया प्लान बनाती है, लेकिन टूरिस्टों की बढ़ती संख्या से सारा प्लान चौपट हो जाता है।
इस बार नया क्या है
- ट्रैफिक व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शिमला पुलिस के 400 से ज्यादा अतिरिक्त जवान तैनात रहेंगे।
- मास्टर कंट्रोल रूम की कमान इस बार पुलिस के आला अफसरों के हाथ में रहेगी।
- शिमला शहर में करीब 4000 से अधिक पार्किंग स्थलों (Parking Places) की जरूरत है। इसे पूरा करने के लिए बंद हो चुके विंटर स्कूलों की खाली जगह का तलाशा गया है।
- टूरिस्टों की गाड़ियों को एंट्री प्वॉइंट, यानी शहर में घुसते साथ ही उनके गंतव्य के आधार पर पहचान की जाएगी। यानी उन गाड़ियों को पार्किंग स्थल भी बता दिए जाएंगे।
- शिमला से बाहर यानी नारकंडा और कुफरी जाने वाली गाड़ियों को शहर के जाम से बचाकर बाहर निकालने की जिम्मेदारी भी पुलिस की होगी, ताकि शहर में भीड़-भाड़ न हो।
- जिला प्रशासन को सहयोग के लिए मशीनरी भी तैनात रखने के लिए कहा गया है।
- इसके अलावा शिमला पुलिस ने अपने प्लान में मौसम पर भी नजर रखने की योजना तैयार की हुई है।
लोगों से सहयोग की अपील
शिमला में 15 दिसंबर से टूरिज्म सीजन शुरू हो चुका है। 25 दिसंबर से शहर में और भी ज्यादा पर्यटकों की आमद बढ़ेगी। शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि स्कूलों में पार्किंग सुविधा के लिए पुलिस ने स्कूल प्रबंधन को पत्र लिखा है। शहर में सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा पुलिस निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा का भी इस्तेमाल करेगी। पुलिस बाहर से आने वाली गाड़ियों की सख्ती के साथ चेकिंग भी करेगी। शिमला पुलिस ने लोगों से सहयोग करने की भी अपील की है। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने जिला प्रशासन के साथ बैठक की है।