-
Advertisement
श्रीखंड यात्रा पर निकले शिमला के युवक की गई जान, रास्ते में तोड़ा दम
कुल्लू। श्रीखंड यात्रा पर निकले एक युवक की मौत (Death) हो गई है। युवक अपने दोस्तों के साथ चोरी छुपे यात्रा पर निकला था और इस दौरान युवक की तबीयत बिगड़ गई। उल्टियां होने के बाद उसकी गंभीर स्थिति हो गई। दोस्तों ने उसे वापस लाने का भी प्रयास किया, लेकिन रास्ते में लौटते समय युवक ने दम तोड़ दिया है। युवक की पहचान शिमला (Shimla) जिला के वराल (नगाल) कोटखाई के आशीष शर्मा (25) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: Himachal: खेलते खेलते दुपट्टे के झूले में फंसने से सात वर्षीय बच्ची की गई जान
बताया जा रहा है कि युवक ने थाचडू के पास दम तोड़ा। इसके बाद युवक के दोस्तों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। सूचना मिलने के बाद श्रीखंड महादेव यात्रा रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने मौके पर पहुंचे। युवक के शव को निरमंड अस्पताल पहुंचाया और शव पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…