-
Advertisement
नौकरी नहीं मिल रही! इस शख्स की तरह नाम में थोड़ा सा बदलाव कर चमकाएं अपनी किस्मत
किस्मत (Luck) को बदलने के लिए कुछ लोग क्या कुछ नहीं करते। कभी अपना नाम बदल देते है तो कभी अपने नाम के साथ एक और अक्षर जोड़ देते हैं। अगर आप भी अपने नाम (Name) में कुछ बदलाव करके देखना चाहते हैं। तो चलिए आज आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताते हैं जिसे नौकरी (Job) नहीं मिल रही थी। बहुत परेशान था, लेकिन जैसे ही उसने अपना नाम बदला उसे नौकरियों के ढेरों ऑफर आने लगे। यह कहानी है यूके (UK) में नौकरी केे लिए संघर्ष कर रहे 34 साल के इनिन विक्टर गैरिक की।
यह भी पढ़ें: कड़ी मेहनत का फल मीठा, पहले ही प्रयास में आईएएस ऑफिसर बनी यह 22 साल की लड़की
जैसे ही बदला अपना नाम तो आने लगे कई ऑफर
गैरिक का दावा है कि उसने अपना नाइजीरियाई नाम (Nigerian Names) बदलने के बाद एक सप्ताह के भीतर नौकरी के लिए कई इंटरव्यू आने शुरू हो गए। उन्होंने अपने नाम में कुछ नया नहीं जोड़ा। उन्होंने इनिन विक्टर गैरिक (Inine Victor Garrick) का उपयोग करने के बजाय अपने मध्य नाम को अपना पहला बना लिया, तो अब नया नाम विक्टर गैरिक हो गया।
रिक्रूटर्स को आखिर इस नाम से क्या थी प्रॉब्लमघ्
गैरिक ने कहा कि इंटरव्यू (Interview) सेक्योर करने के लिए सभी जरूरतों के बावजूद वह पहले चरण से आगे नहीं बढ़ पा रहे थे। दि मिरर को उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी (University) की पढ़ाई के बाद नौकरियों के लिए अप्लाई करने में आने वाली बाधाओं के कारण मैंने विक्टर को अपने पहले नाम के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। कुछ रिक्रूटर्स ने उन्हें बताया कि उनके पहले नाम का सही उच्चारण करने में उन्हें समस्या थी।
रेज्यूमे में शख्स ने बदल दिया अपना नाम
कई रिक्रूटर्स से इसी तरह के मुद्दों को सुनने के बाद 34 वर्षीय गैरिक ने अपने रेज़्यूमे पर अपने पहले नाम के रूप में अपने मध्य नाम का उपयोग करना शुरू कर दिया और सिर्फ एक हफ्ते के अंदर ही उन्हें कई इंटरव्यू कॉल आने लगे। ऐसा गैरिक ने पिछले साल किया था, लेकिन ट्रांसपोर्ट फॉर वेल्स (Transport for Wales) में नौकरी पाने के बाद अब वह अपने असली नाम इनिन पर वापस लौट आया।
उन्होंने कहा कि वह 22 साल से ब्रिटेन में रह रहा है, लेकिन लोग अभी भी उसके नाम का गलत उच्चारण करते हैं। वह अपने असली नाम पर वापस क्यों लौट आया। इस सवाल के जवाब में कहा कि उसे ऐसा लगा जैसे वह अपनी लाइफ का एक हिस्सा छिपा रहा हो।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…