- Advertisement -
चंबा। हिमाचल में 200 पदों पर भर्ती (Recruitment) होने जा रही है। यह भर्ती कैंपस इंटरव्यू (Campus Interview) के आधार पर की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को करीब 17 हजार वेतन दिया जाएगा। इन पदों को भरने के लिए चंबा में 7 फरवरी को कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय रंगमहल चंबा (Chamba) में 07 फरवरी को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जैनडरोइट एसआर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा पंजाब में प्लंबर और फिटर के 100-100 पदों को भरा जाएगा।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष व शैक्षणिक योग्यता प्लंबर और फिटर में आईटीआई डिप्लोमा निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि चयनित किए गए युवाओं को 12.900 (सीटीसी 16990), मासिक (Salary) वेतन रखा गया है। इच्छुक आवेदक जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच है और आईटीआई (ITI) पास की है वे शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एव बायोडाटा लेकर निर्धारित स्थान पर प्रातः11 बजे उपस्थित हो कर साक्षात्कार में भाग ले सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुए अवेदकों से निवेदन है कि सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें, मास्क का प्रयोग करें, भीड़ ना करें, एक समय पर एक ही आवेदक साक्षात्कार के लिए आएगा।
- Advertisement -