-
Advertisement

ससुराल में मिला मायके जैसा प्यार, शिवाली बन गई तहसीलदार
अगर आपने आगे बढ़ना है और कोई मुकाम हासिल करना है तो उसके लिए परिवार की स्पोर्ट होना बहुत जरूरी होता है। कुछ ऐसी ही स्पोर्ट मिली मंडी की बेटी शिवाली ठाकुर को। शिवाली ठाकुर हिप्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा को उतीर्ण करते हुए तहसीलदार बन गई हैं। 2017 में शिवाली ठाकुर ने एलाईड की परीक्षा को पास करके प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया था। शिवाली मूलतः मंडी जिला के शिवाबदार क्षेत्र के स्प्रेई गांव की रहने वाली हैं। शिवाली के पिता रामचंद्र लोक निर्माण विभाग में कार्यरत है जबकि माता चंपा कुमारी शिक्षिका हैं। 2017 में तहसील कल्याण अधिकारी बनने के बाद शिवाली ने थुनाग में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी और मौजूदा समय में मंडी में तैनात हैं। 2021 में शिवाली की शादी मनाली निवासी दीक्षांत ठाकुर से हुई जो कि 2018 बैच के तहसीलदार हैं और थुनाग में ही तैनात हैं।
दोनों परिवारों की तरफ से मिला पूरा सहयोग
शिवाली ठाकुर ने बताया कि लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी के लिए मायका और ससुराल पक्ष की तरफ से उन्हें पूरा सहयोग मिला। उन्हें ससुराल में कभी यह महसूस ही नहीं हुआ कि उनकी शादी हो चुकी है। तहसील कल्याण अधिकारी बनने के बाद से ही लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी करना शुरू कर दिया था। चार बार परीक्षा देने के बाद भी सफलता नहीं मिली, लेकिन पांचवी बार सफलता मिल ही गई। मैं अपनी इस कामयाबी का श्रेय दोनों परिवारों को देना चाहती हूं जिनकी स्पोर्ट से ही यह संभव हो पाया है।