-
Advertisement
बिना मंत्रिमंडल सबसे लंबे समय तक CM रहे शिवराज का कैबिनेट विस्तार, सिंधिया समर्थकों को तहरीज
भोपाल। कोरोना महामारी के बीच बिना मंत्रिमंडल के सबसे लंबे समय तक सूबे की सरकार चलाने का रिकॉर्ड बनाने वाले मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल (cabinet) का विस्तार किया। टीम शिवराज में 5 लोगों को शामिल किया गया है। दिल्ली से सोमवार शाम को हरी झंडी मिलने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गवर्नर लालजी टंडन से बात की थी। उसके बाद राजभवन में शपथग्रहण की तैयारी शुरू हो गई थी।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में घर पर नहीं आ रही कामवाली, खुद झाड़ू-पोछा लगाकर घटाएं वजन
सिंधिया खेमे के दो विधायकों ने ली शपथ
सरकार बनाने के 29 दिनों के बाद हुए कैबिनेट विस्तार में बीजेपी से आए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के समर्थक मंत्री को भी तहरीज दी गई है। जिन पांच मंत्रियों ने शपथ ली है उनमें दो सिंधिया खेमे के हैं। सिंधिया खेमे से तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत मंत्री बने हैं, इन दोनों लोगों ने कमलनाथ सरकार से इस्तीफा दिया था। इसके साथ ही सिंधिया कोटे से गोविंद सिंह राजपूत ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। गोविंद सिंह राजपूत कमलनाथ की सरकार में परिवहन मंत्री रहे हैं। वहीं सिंधिया खेमे के तुलसी सिलावट ने शपथ ली। तुलसी सिलावट कमलनाथ की सरकार में भी स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं।
बीजेपी के इन तीन दिग्गज नेताओं को मिली मंत्रिमंडल में जगह
शपथ लेने वाले मंत्रियों में बीजेपी के दिग्गज नेता डॉ नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल और मीना सिंह जैसे नाम शामिल हैं। राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन ने सभी नए मंत्रियों को शपथ दिलवाई। इस दौरान बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी वहां पर मौजूद रहीं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं। इस हिसाब से सरकार में सीएम सहित कुल 35 विधायक मंत्री बन सकते हैं। शिवराज की नई सरकार में सामाजिक समीकरण और क्षेत्रीय संतुलन साधने की कवायद होगी।