-
Advertisement
Paris Olympics 2024 : फाइनल में पहुंचीं शूटर मनु भाकर, कल होगा मेडल के लिए मुकाबला
Paris Olympics 2024 : हरियाणा की शूटर मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंच गई है। शूटर ने क्वालिफिकेशन इवेंट में 600 में से 580 अंक हासिल किए। यहां वह तीसरे स्थान पर रहीं। अब मैडल के लिए कल भारतीय समय के अनुसार उनका मुकाबला साढ़े तीन बजे होगा।
🇮🇳 𝗗𝗿𝗲𝗮𝗺 𝘀𝘁𝗮𝗿𝘁 𝗳𝗼𝗿 𝗠𝗮𝗻𝘂 𝗕𝗵𝗮𝗸𝗲𝗿! A terrific performance from Manu Bhaker as she finishes 3rd with a total score of 580 to advance to the final in the women's 10m Air Pistol event. After initial disappointment earlier in the day, we finally have some good… pic.twitter.com/QhdEO8XNPH
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 27, 2024
शनिवार से भारतीय खिलाड़ियों के पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में अभियान की शुरुआत हो चुकी है। पहला मुकाबला 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित क्वालिफाइंग राउंड हुआ जिसमें भारत की महिला और पुरुष टीमें बाहर हो गई । भारतीय खिलाड़ी महिला पुरुष मिक्स्ड मुकाबले में फाइनल में पहुंचने में कामयाब नहीं हो सके हैं।
🇮🇳 𝗡𝗼𝘁 𝘁𝗵𝗲 𝗶𝗱𝗲𝗮𝗹 𝘀𝘁𝗮𝗿𝘁 𝗳𝗼𝗿 𝗼𝘂𝗿 𝘀𝗵𝗼𝗼𝘁𝗶𝗻𝗴 𝗰𝗼𝗻𝘁𝗶𝗻𝗴𝗲𝗻𝘁! Here is how our shooters fared in the 10m Air Rifle Mixed Team event at #Paris2024 👇
🔫 Arjun Babuta and Ramita Jindal despite putting in a strong performance finish outside the top 4.… pic.twitter.com/TOmlxDZUj6
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 27, 2024
सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा पुरुष पिस्टल राउंड से बाहर
10 मीटर मिश्रित टीम एयर राइफल स्पर्धा में निराशा के बाद, अब दोनों भारतीय जोड़ियां फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहीं हैं। वहीं, सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा पुरुष पिस्टल राउंड से बाहर हो गए हैं। सरबजोत नौवें स्थान पर रहे जबकि अर्जुन 18वें स्थान पर रहे। वहीं पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला मेडल कज़ाकिस्तान के हिस्से आया, जिन्होंने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पार्धा का ब्रॉन्ज अपने नाम किया। गौर हो इससे पहले, भारतीय निशानेबाज रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में विफल रहे। वहीं, एलावेनिल वलारिवन-संदीप सिंह की जोड़ी भी 12वें स्थान पर रहकर बाहर हो गई है।
नेशनल डेस्क।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group