-
Advertisement
सोलन: अतिक्रमण रोधी मुहिम के खिलाफ सड़कों पर उतरे व्यापारी, दुकानें बंद
नरेंद्र कुमार/सोलन। सोलन शहर में पिछले 8 दिनों से जारी अतिक्रमण विरोधी मुहिम (Anti Encroachment Drive) के विरोध में मंगलवार को व्यापारियों ने मुख्य बाजार में अपनी दुकानें बंद (Shops Closed) रखीं। व्यापारियों ने सड़क पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। व्यापारियों ने नगर निगम और प्रशासन की मुहिम को हिटलरशाही बताते हुए चेताया है कि अगर प्रशासन अवैध कब्जे हटाने का सही तरीका नहीं अपनाता है तो दुकानें इसी तरह बंद रहेंगी।
व्यापार मंडल सोलन के प्रधान कुशल जेठी ने कहा कि शहर का अपर बाजार, लोअर बाजार, गंज बाजार, चौक बाजार और अन्य सभी बाजार (Markets) में व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी हैं। उनका कहना है कि प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए कोई नोटिस नहीं दे रहा है। मंगलवार को व्यापारियों की इस मसले पर प्रशासन से बात होनी है। अगर कोई हल नहीं निकला तो व्यापारियों का विरोध जारी रहने की संभावना है।
यह भी पढ़े:विस सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी के तेवर, गारंटियों वाले पोस्टर टांग की नारेबाजी
अवैध कब्जे हटाने का काम जारी
इस बीच, प्रशासन की अतिक्रमण रोधी मुहिम मंगलवार को नौवें दिन भी जारी रही। अतिक्रमण रोधी दस्ते ने साहनी से कोटलानाला चौक (Kotlanala Chowk) तक अवैध कब्जों को हटाया। एसडीएम सोलन ने बताया कि प्रशासन ने व्यापारियों के साथ मिलकर ओल्ड डीसी ऑफिस (Old DC Office) से अतिक्रमण हटाने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने का मकसद लोगों को शहर में पैदल चलने के लिए रास्ता देना है।