-
Advertisement
Show Cause Notice | Dhawala | Himachal BJP |
देहरा। आखिरकार हिमाचल बीजेपी ने रमेश चंद धवाला को कारण बताओ नोटिस भेज ही दिया। धवाला लंबे समय से बीजेपी की किरकिरी करने में लगे हुए थे। पार्टी लगातार संयम बतर रही थी। लेकिन जब बात हद से ज्यादा बढ़ गई तो पार्टी ने उन्हें कारण बताओं नोटिस भेजकर स्थिति स्पष्ट करने को कह दिया है। धवाला अपने को असली बीजेपी बताकर कुछ लोगों को इकट्ठा कर बैठके कर रहे थे। उनकी इस तरह की हरकतों को गंभीरता से लेते हुए अब पार्टी ने उन्हें निशाने पर लेने का मन बना लिया है। इसके चलते ही उन्हें कारण बताओं नोटिस भेजा गया है।