-
Advertisement
श्री बालाजी हॉस्पिटल ने देहरा के खैरियां में लगाया निशुल्क स्वास्थय शिविर, डॉ राजेश रहे मौजूद
कांगड़ा। श्रीबालाजी हॉस्पिटल (Shree Balaji Hospital) कांगड़ा के तत्वावधान में विकास खंड देहरा के खैरियां में डॉक्टर राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) की प्रेरणा से पंचायत सामुदायिक केंद्र में स्वास्थ्य शिविर (Medical Camp) का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में खैरिया पंचायत से ताल्लुक रखने वाले प्रतिनिधि मौजूद रहे, उनमें उपप्रधान जसवीर गुलेरिया ने स्वयं इस कैंप को सफल बनाने के लिए भरपूर प्रयास किए। जसवीर गुलेरिया ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए कहा कि इस तरह के कैंप लगने से पंचायत वासियों को खासा लाभ मिला है।
यह भी पढ़ें:श्रीबालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा ने भटेड़ वासा में लगाया स्वास्थ्य शिविर, फ्री में बांटी दवाइयां
गुलेरिया ने इस अवसर पर कहा कि कैंप में जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जन, हड्डी विशेषज्ञ और ईएनटी इत्यादि के मरीजों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि इन मरीजों में अधिकांश संख्या महिलाएं और बच्चों की रही। जांच के उपरांत सभी मरीजों को मुफ्त दवाइयां (Free Medicines) भी उपलब्ध कराई गई, जिन मरीजों को भर्ती योग्य पाया गया, उनको विशेष छूट के साथ श्रीबालाजी हॉस्पिटल में भर्ती होने की सलाह दी गई। स्वास्थ्य शिविर के समापन में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने डॉक्टर राजेश शर्मा को धन्यवाद देते हुए श्रीबालाजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page