-
Advertisement
श्री बालाजी अस्पताल में 22-28 तक आंखों की सर्जरी फ्री, बाकी जांच में 20% की छूट
रितिक चौधरी/कांगड़ा। कांगड़ा का श्री बालाजी मल्टी स्पेश्यालिटी हेल्थकेयर अस्पताल (Shree Balaji Multi Specialty healthcare Hospital In Kangra ) अपने संस्थापक स्व. पंडित बालकृष्ण शर्मा (Founder Late Pandit Balkrishna Sharma) की 80वीं जयंती मना रहा है। इस मौके पर स्व. पंडित बालकृष्ण शर्मा के समाज के लिए किए गए उपकारों को याद करते हुए अस्पताल 22 से 28 जनवरी तक पूरे एक हफ्ते तक मरीजों को विशेष छूट (Special Rebate For Patients For A week) देगा। अस्पताल में 22 से 28 जनवरी तक आखों के मरीजों का मुफ्त इलाज और सर्जरी (Free Treatment and Eye Surgery For Patients) की सुविधा होगी। साथ ही इन्हीं तारीखों में अस्पताल सभी तरह की जांच खासकर पैट स्कैन (Pet Scan), एक्स-रे, एमआरआई, अल्ट्रा साउंड और सीटी-स्कैन में 20 फीसदी छूट दे रहा है।
इस बात की जानकारी देते हुए श्री बालाजी अस्पताल के चेयरमैन और एमडी डॉ. राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) ने शनिवार को कांगड़ा में बताया कि अस्पताल के संस्थापक स्व. पंडित बालकृष्ण शर्मा की 80वीं जयंती के उपलक्ष्य में मरीजों को छूट दी जा रही है। डॉ. शर्मा ने कहा कि हफ्ते के समापन दिवस यानी 28 जनवरी को उपकार दिवस मनाया जाएगा, जिसमें श्री बालाजी अस्पताल परिसर में मरीजों को फ्री मेडिकल कैंप (Free Medical Camp) की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़े:सीएम के करीबी देवानंद वर्मा को एपीएमसी शिमला और किन्नौर की कमान
12 फैकल्टीज में मिलेगी छूट की सुविधा
बालाजी अस्पताल में इस समय 12 फैकल्टीज (12 Faculties) हैं। उन्होंने मीडिया के माध्यम से सभी मरीजों को 22 से 28 जनवरी के बीच छूट का लाभ लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आंखों के मरीजों के लिए एक हफ्ते के लिए जांच और इलाज मुफ्त किया गया है, क्योंकि मरीजों की आंखों की रोशनी वापस दिलाना बेहद पुण्य का काम माना जाता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल पूरे एक हफ्ते तक समाज के लिए स्व. पंडित बालकृष्ण शर्मा के उपकारों को याद करते हुए उन्हें जीवन में उतारने का प्रयास करेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group