-
Advertisement
श्रेयस तलपड़े हार्ट अटैक: हालत स्थिर, ICU में हैं एक्टर; इस दिन होंगे डिस्चार्ज
नेशनल डेस्क। बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को हार्ट अटैक (Heart Attack) आया था और उनकी पत्नी उन्हें मुंबई के अंधेरी स्थित बेलेव्यू अस्पताल ले गई थी। 47 साल के श्रेयस की अचानक तबियत बिगड़ने के कारण उनके फैंस परेशान हो गए थे और उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे थे। अस्पताल में श्रेयस ICU में भर्ती थे जहां उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार, अब एक्टर की हालत स्थिर (Condition Stable) है।
शूटिंग के बाद बिगड़ी तबीयत
दरअसल, गुरुवार को श्रेयस ‘Welcome to the Jungle’ मूवी की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के दौरान उन्होंने कई एक्शन सीन भी किए लेकिन वह बिलकुल ठीक थे। शूटिंग (Shooting) के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और वह अचानक गिर पड़े। इस खबर से श्रेयस के फैंस काफी घबरा गए थे। सोशल मीडिया पर फैंस श्रेयस के लिए चिंता जाहिर करते नजर आए। डॉक्टरों का कहना है कि अब श्रेयस ठीक हैं तो उन्हें आज या कल डिस्चार्ज (Discharge) कर दिया जाएगा। अब एक्टर स्वस्थ होने के लिए फिल्मों से ब्रेक लेंगे।
45 से ज्यादा फिल्में दे चुके हैं श्रेयस
आपको बता दें कि श्रेयस तलपड़े ने अब तक 45 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने नोगेश कुकुनूर की फिल्म Iqbal से बॉलीवुड में पांव रखा था। एक सफल शुरूआत के बाद एक्टर को ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘ओम शांति ओम’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘गोलमाल 3’, ‘हाउसफुल 2’ और ‘गोलमाल अगेन’ जैसी बड़ी फिल्मों में देखा गया। फिलहाल गुरुवार को वह बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की ‘Welcome to the Jungle’ की शूटिंग कर रहे हैं।