-
Advertisement
कटरा के अलावा माता वैष्णो देवी के लिए यहां से भी मिलेगी हेलीकॉप्टर सुविधा
कटरा। इस साल 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्र उत्सव (Navratra Festival) के दौरान माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Mata Vaishno Devi Shrine Board) ने श्रद्धालुओं के लिए कटरा के अलावा एक और स्थान से भी हेलीकॉप्टर सुविधा (Helicopter Service) शुरू करने का ऐलान किया है। नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अब इस सुविधा को जम्मू से भी शुरू किया जाएगा।
जम्मू से हर रोज हेलीकॉप्टर की 3 सेवाएं माता वैष्णो देवी धाम की सांझी छत तक मिलने लगेंगी। कटरा से पहले ही हेलीकॉप्टर सर्विस दी जा रही थी, लेकिन नवरात्र के कारण अब जम्मू एयरपोर्ट (Jammu Airport) से भी इसकी सेवा बढ़ा दी गई है।
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुकिंग की सुविधा
हेलिकॉप्टर हर दिन तीन उड़ानें भरेंगे। इसकी सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की बुकिंग सुविधाएं मिलेंगी। हालांकि, अभी तक इसके किराए को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यह हिमालय और ग्लोबल बिक्टा कंपनी के हेलिकॉप्टर होंगे। हेलिकॉप्टर जम्मू एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा जो सांझी छत के पंछी हेलिपैड पर जाकर लैंड करेगा।
स्काईवॉक फ्लाईओवर और लॉकर्स सुविधा भी
इसके अलावा बोर्ड ने भक्तों के लिए और भी कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसमें माता वैष्णो देवी की गुफा का डिजिटल दर्शन, स्काईवॉक फ्लाईओवर (Skywalk Flyover), भक्तो के लिए लॉकर्स और भी कई तरह के सुविधा दिए जाएंगे।