-
Advertisement
लाखों की नौकरी छोड़कर सेना में अफसर बनेगा शुभम; CDS में मिली तीसरी रैंक
बिलासपुर। पूर्व सैनिक के बेटे (Son Of An Ex Soldier) बिलासपुर जिले के शुभम ठाकुर ने सेना में अफसर बनने के लिए मल्टीनेशनल कंपनी (Multinational Company) की लाखों की नौकरी छोड़ने का फैसला किया है। शुभम ने UPSC की CDS (संयुक्त रक्षा सेवा) परीक्षा में भारतीय नौसेना के लिए ऑल इंडिया में तीसरा और भारतीय थल सेना (Indian Army) के लिए ऑल इंडिया में 18वां रैंक हासिल किया है।घुमारवीं की सरयून खास पंचायत के जमथलीघाट गांव के शुभम ठाकुर ने एनआईटी हमीरपुर (NIT Hamirpur) से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। उनके पिता राजेश ठाकुर 18 साल तक भारतीय सेना के स्पेशल फोर्स (Special Force) में रह चुके हैं। शुभम की शुरुआती शिक्षा नाहन में हुई। चौथी से 12वीं कक्षा तक डीएवी घुमारवीं में पढ़े।
क्रिकेट, कराटे और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी
पढ़ाई के साथ एनसीसी एयर विंग में बी सर्टिफिकेट और कराटे में ऑरेंज बेल्ट भी हासिल की। शुभम अंडर-16 बिलासपुर की क्रिकेट टीम का भी हिस्सा रह चुके है। इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद शुभम को इस साल मई में एक मल्टीनेशनल कंपनी में लाखों के पैकेज पर नौकरी मिली थी।