-
Advertisement
आतंकी पन्नू का नया VIDEO: PM मोदी को मारने की दी धमकी
अमृतसर। सिख फॉर जस्टिस (Sikh For Justice) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurupatwant Singh Pannu) का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आतंकी पन्नू अपने साथी आतंकी निज्जर की हत्या का बदला लेने की बात कर रहा है। उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को धमकी भी दी है। हरदीप सिंह निज्जर (Hardip Singh Nizzar) का कनाडा में कत्ल हो चुका है। उसके बाद से पन्नू अंडरग्राउंड है।
वीडियो में आतंकी पन्नू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकाते हुए कहा- याद कर राजीव गांधी को और 1991 चुनावों का दौर। 2024 में खालिस्तान समर्थक सिखों ने तुम्हें ढूंढ लेना है। हम खुलेआम घूम रहे हैं, अगर तुम्हारी सरकार में दम है तो निकलो बाहर। आज भी हम वॉशिंगटन डीसी के बाहर खड़े हैं। प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सुनो- रेफरेंडम के साथ हम अलग पंजाब लेकर रहेंगे।
अंडरग्राउंड ठिकाने से बनाया वीडियो
पन्नू ने यह वीडियो अपने अंडरग्राउंड ठिकाने से बनाया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कनाडा के सरी में गुरु नानक गुरुद्वारे की पार्किंग में आतंकी पन्नू के कनाडा में ऑपरेशन हेड हरदीप सिंह निज्जर की गोलियां मार हत्या कर दी गई थी। आतंकी पन्नू अपने साथी की मौत के बाद घबरा चुका है। पहले यूके में खांडा और अब निज्जर के बाद उसे डर है कि अगला नंबर उसका हो सकता है।
भारत ने देशविरोधी गतिविधियों पर रोक की मांग की थी
पन्नू को लगता है कि निज्जर का कत्ल भारत सरकार ने करवाया है। इस बीच खालिस्तानियों के हमदर्द वर्ल्ड सिख ऑर्गनाइजेशन ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया है, कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या सिखों के लिए गंभीर रूप से खतरनाक है। मेजर ने सार्वजनिक तौर पर बार बार दोहराया था कि वह भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसियों (रॉ) का निशाना बनेगा। यह बात एजेंसियों को मालूम थी। निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स का कनाडा चीफ था। उसकी हत्या से तीन दिन पहले ही यूके में खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (Khalistan Liberation Force) के चीफ अवतार सिंह खांडा की भी मौत हो गई थी। भारत के विदेशमंत्री ने कनाडा को यह साफ किया था कि इस तरह की एक्टिविटी पर रोक लगाई जानी चाहिए।
यह भी पढ़े:अमित शाह के दौरे के बीच कुपवाड़ा में 4 आतंकी ढेर