- Advertisement -
वी कुमार/ मंडी। प्रसिद्ध बालीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के पति गायक रोहनप्रीत सिंह का मोबाइल फोन व अन्य सामान मंडी से चोरी हो गया। रोहनप्रीत सिंह मंडी के एक बड़े होटल में अपने तीन अन्य साथियों के साथ शुक्रवार रात को ठहरे हुए थे लेकिन सुबह उन्हें कमरे से मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी व अन्य सामान गायब मिला।
मिली जानकारी के अनुसार रोहनप्रीत सिंह ने इसकी शिकायत होटल प्रबंधन से की। कमरे को खंगालने व होटल स्टाफ से पूछताछ करने के बाद भी जब सामान का कोई पता नहीं चला तो पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही एएसपी मंडी आशीष शर्मा थाना सदर के प्रभारी पुरुषोत्तम धीमान के साथ होटल पहुंचे। पुलिस ने होटल के स्टाफ व वहां ठहरे लोगों के बाहर जाने पर रोक लगा दी है। होटल के स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली जा रही है। बता दें कि मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस इसकी गंभीरता से जांच कर रही है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है।
- Advertisement -