-
Advertisement
सिंगर सोना मोहपात्रा ने अनु मलिक को कहा “दरिंदा”, एक्ट्रेस रेखा को लेकर भी कही बड़ी बात
मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सोना मोहपात्रा (Singer Sona Mohapatra) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। सोना सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से बोलने के लिए जानी जाती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर खुलकर अपने बयान भी देती रहती हैं। सोना ने इस बार हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रेखा (Rekha) और सिंगर अनु मलिक को निशाने पर लिया है। रेखा हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो “इंडियन आइडल 12” का हिस्सा बनी थीं। इसी बता पर सोना ने रेखा को घेरा है। वहीं, मीटू मूवमेंट के जरिए यौन उत्पीड़न का आरोप झेल चुके अनु मलिक लंबे समय तक इंडियन आइडल (Indian Idol) का हिस्सा नहीं रहे थे, लेकिन हाल ही में वह एक बार फिर से वह इंडियन आइडल में नजर आए थे। ऐसे में सोना मोहपात्रा ने रेखा को इस शो का हिस्सा बनने के लिए निराशाजनक बताया है। साथ ही उन्होंने अनु मलिक को एक दरिंदे बताया है।
यह भी पढ़ें :- इस फिल्म को देखने के बाद आमिर खान के फैन हो गए थे आयरन मैन रॉबर्ट डावनी जूनियर
Happy to see #Rekha , a fine artist & sparkling woman giving a boost to a sad music reality show on social media. Why sad?What would U call a show that kept a known serial sexual predator & pervert on its payroll year after year?Anu Malik.Doesn’t even deserve a hashtag, #India 🧚🏿♀️
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) April 5, 2021
सोना ने ट्विटर कर इस रियलिटी शो को निराशाजन बताया है क्योंकि वह अनु मलिक को सपोर्ट कर रहा है। सोना ने अनु मलिक को यौन शोषण करने वाला दरिंदा कहा है। सोशल मीडिया पर सोना मोहपात्रा का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। गायिका के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Basically they called Anu Malik on the sad show & made him sing this 👇🏾to instigate good people to protest & give the channel free publicity & promotions. ‘Sexual perversion & perverts’ are a marketing tool for marketeer tools I’ve figured. https://t.co/TYJBfXvo0L
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) April 6, 2021
सोना ने अनु मलिक को लेकर एक और ट्वीट किया है। सोना का कहना है कि अनु मलिक को इसलिए शो पर बुलाया गया ताकि अच्छे लोग उसकी बेइज्जती करें और शो को फ्री की पब्लिसिटी मिल सके। सोना को लोगों का भी फुल सपोर्ट मिल रहा है।