-
Advertisement

Himachal : 48 घंटे में सुलझी रूखड़ी मर्डर की गुत्थी, यूपी से दबोचा आरोपी
नाहन। रूखड़ी के समीप 10 अप्रैल की रात हुए हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने बेहद ही कम समय में सुलझा दी है। महज 48 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सिरमौर पुलिस (Sirmaur Police) की टीम आरोपी दशरथ को यूपी के कासगंज से धर दबोचकर वापिस आज सुबह नाहन (Nahan) ले आई। हत्याकांड के बाद से ही पुलिस दिन-रात जगह-जगह आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। मंगलवार दोपहर बाद एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने पत्रकारवार्ता में इस हत्याकांड (Murder Case) की गुत्थी को लेकर विस्तार से जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी दशरथ ने अपने ही दोस्त मान सिंह को उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के शक के पर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने जिस गंडासे से बेरहमी के साथ मान सिंह की हत्या (Murder) की थी, उस तेजधार हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसपी सिरमौर (SP Sirmaur) ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने पर संबधित पुलिस टीम को बधाई भी दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे PWD के जेई पर बाप-बेटे ने किया डंडों से हमला, गिरफ्तार
मीडिया को मामले की जानकारी देते हुए 10 अप्रैल की रात्रि 11 बजे पांवटा साहिब हाइवे पर रूखड़ी के साथ निर्माणाधीन होटल के सामने आरोपी दशरथ ने मान सिंह की हत्या कर दी थी। 11 अप्रैल की सुबह जीतू नाम के शख्स की शिकायत (Complaint) पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने नाहन पुलिस थाना के एसएचओ मानविंद्र ठाकुर के नेतृत्व में 5 सदस्यों की पुलिस टीम का गठन किया। मृतक मान सिंह यूपी (UP) के हाथरस का रहने वाला था और इसी के गांव के रहने वाले दशरथ ने हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। इन्हीं दोनों के एक अन्य के साथ जीतू जोकि चश्मदीद गवाह था, से पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम को तुरंत यूपी की तरफ रवाना कर दिया। एसपी ने बताया कि गंडासे से हत्या कर आरोपी दशरथ ने संबंधित हथियार (weapons) मौके पर ही फैंक दिया और बाइक लेकर फरार हो गया। आरोपी बेहद ही शातिर था। उसने अपना मोबाइल फोन व सिम भी बदल दिया था, लेकिन पुलिस टीम ने होशियारी व सुझबूझ से काम किया। दो दिन तक आरोपी का पीछा किया और 48 घंटों के अंदर आरोपी को कांसगज यूपी से गिरफ्तार कर पुलिस रातोंरात सफर करके आरोपी को आज सुबह नाहन थाना ले आई। एसपी ने बताया कि हत्याकांड की वजह दशरथ को मृतक मान सिंह पर उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group