-
Advertisement
Lahaul की सिस्सू पंचायत ने लगाई Tourism Activities पर रोक, जाने क्या हैं कारण
लाहुल स्पीति। जनजातीय जिला लाहुल स्पीति की सिस्सू पंचायत (Sisu Panchayat) में पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। यह रोक अगले 15 दिन के लिए लगाई गई है। यह फैसला जनजातीय क्षेत्र चंद्राघाटी में पिछले कुछ दिनों में सामने आए कोविड-19 के मामलों को देखते हुए लिया गया है। सिस्सू के नर्सरी और झील के किनारे सभी ढाबे, रेस्तरां और पर्यटन गतिविधियों (tourism activities) पर 15 दिनों के लिए रोक लगाई गई है। जबकि यहां की किराना दुकानें दिन में दो घंटे के लिए खुलेंगी। दुकानों को खोलने का समय सुबह 10 से 11 और शाम 4 से 5 बजे निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें: कमलनाथ के स्टार प्रचारक का दर्जा खत्म करने के EC के फैसले पर SC ने लगाई रोक
बता दें कि खांगसर महिला मंडल ने रविवार से 12 दिन तक सभी व्यापारिक संस्थानों और आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इसी कड़ी में सिस्सू पंचायत ने मंगलवार को ठोस कदम उठाते हुए 25 नवंबर तक ढाबाए रेहड़ी-फडी, होटल, गेस्ट हाउस व होमस्टे सहित बाहरी लोगों के गांव में आने पर रोक लगा दी। सिस्सू पंचायत की प्रधान सुमन ठाकुर के अनुसार चंद्राघाटी में पिछले दिनों से कोविड-19 (Covid–19) के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते कोविड संक्रमण फैलने की आशंका भी बढ़ गई है। इसे रोकने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए पंचायत ने यह निर्णय लिया है।