-
Advertisement
जहरीली शराब से मौत मामले में एसआईटी की गठित, डीआईजी सहित तीन एसपी करेंगे जांच
मंडी। सुंदरनगर (sundernagr) उपमंडल में बुधवार को सलापड़-कांगू क्षेत्र में जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत मामले में प्रदेश पुलिस (police) द्वारा एसआईटी गठित कर दी गई है। जहरीली शराब मामले की जांच के लिए प्रदेश पुलिस ने एसआईटी (SIT) की गठित कर जांच का जिमा डीआईजी सेंट्रल रेंज मधुसूदन, एसपी (SP) कांगड़ा खुशाल चंद शर्मा, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री और एसपी क्राइम सीआईडी शिमला वीरेंद्र कालिया कालिया को सौंपा है। यह चार सदस्य टीम पूरे मामले की गहनता से जांच करेगी। वहीं, मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर ने आईपीसी की धारा 304, 308 और 120 बी के तहत गैर इरादतन हत्या और अपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में मामला दर्ज किया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में जहरीली शराब पीने से 5 की मौतः 2 उपचाराधीन, पुलिस ने दो हिरासत में भी लिए
डीआईजी (DIG) हिमाचल प्रदेश पुलिस संजय कुंडू ने कहा कि पुलिस ने मामले में एसआईटी की 4 सदस्य टीम का गठन किया है। उन्होंने कहा कि डीआईजी सेंट्रल रेंज मधुसूदन, एसपी कांगड़ा खुशाल चंद शर्मा, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री और एसपी क्राइम सीआईडी शिमला वीरेंद्र कालिया कालिया मामले की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page