-
Advertisement
हालात खराब-मेवात में हिंसा के बाद गुरुग्राम में आरएएफ का फ्लैग मार्च
हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) में हुई हिंसा के बाद राज्य के नौ जिले गुरुग्राम, यमुनानगर, सोनीपत, फरीदाबाद, पलवल, झज्जर, पानीपत और जींद संवेदनशील घोषित कर दिए गए हैं। नूंह में सोमवार को हुई हिंसा के बाद अभी भी वहां तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस तनाव का असर आसपास के जिलों में भी देखने को मिल रहा है। मेवात.नूंह में सोमवार को शुरू हुई हिंसा गुरुग्राम तक पहुंच गई है। हरियाणा के जो नौ जिले संवेदनशील घोषित किए गए हैं, वहां धारा 144 लागू कर दी गई है। मेवात में हिंसा के बाद गुरुग्राम में आरएएफ ने फ्लैग मार्च किया।
मस्जिद पर हमला करके मौलवी की हत्या
भीड़ ने मंगलवार देर रात यहां मस्जिद पर हमला करके मौलवी की हत्या (Murder) कर दी। दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया। हिंसा में अब तक दो होमगार्ड समेत 5 लोगों की मौत हो चुकी है। नूंह में कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया गया, हिंसा पर काबू पाने के लिए अर्धसैनिक बलों की 20 टुकड़ियों को तैनात किया गया है। नूंह, पलवल, मानेसर, सोहाना और पटौदी में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। आरएएफ ने कई जगहों पर फ्लैग मार्च (Flag March) निकाला। हरियाणा में हिंसा को देखते हुए यूपी के 11 जिलों में अलर्ट है। राजस्थान में भरतपुर के बाद अब अलवर में धारा 144 लागू कर दी गई है।
सोमवार को भड़की थी हिंसा
दरअसल, नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। इससे हिंसा भड़क गई। दोनों पक्षों में पत्थरबाजी और फायरिंग (Stone Pelting and Firing) हुई। इस दौरान गुड़गांव के होमगार्ड नीरज और गुरसेवक समेत अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है। 50 से ज्यादा पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और अन्य घायल हैं।