- Advertisement -
शिमला। बीपीएल परिवारों के लिए हिमाचल की जयराम सरकार राहत भरी खबर लेकर आ रही है। सरकार ने इन परिवारों को सरकारी सस्ते राशन के डिपुओं में रियायतें देने की तरफ कदम बढाए हैं। इसके तहत प्रदेश के छह लाख बीपीएल परिवारों को डिपुओं में अब दालें और रिफाइंड तेल (Refined oil) सस्ता मिलेगा। इससे पहले अभी तक एपीएल और बीपीएल परिवारों (BPL Families) को दालें और तेल एक ही दाम पर मिलते थे। सिर्फ चावल, आटा और चीनी एपीएल से सस्ती मिलती थी।
बीते दिनों कैबिनेट के फैसले के बाद जयराम सरकार ने बीपीएल परिवारों के लिए एपीएल लोगों की अपेक्षा सभी खाद्य वस्तुएं सस्ती कर दी हैं। डिपो में इसकी सप्लाई पहुंच गई है। प्रदेश के सभी राशनकार्ड उपभोक्ताओं को अभी दो लीटर सरसों तेल मिल रहा था। सरकार ने एपीएल और बीपीएल के लिए इसका दाम 88 रूपए तय किया है,लेकिन अब उपभोक्ताओं को एक लीटर रिफाइंड और एक लीटर सरसों तेल मिलेगा। सरसों के तेल का दाम एपीएल और बीपीएल के लिए एक समान रहेगा, जबकि बीपीएल को रिफाइंड तेल 78 रूपए प्रतिलीटर और एपीएल को 83 रूपए प्रति लीटर मिलेगा।
- Advertisement -