-
Advertisement
लाहुल के तोजिंग नाले में गिरी बोलेरो, छह पहुंचे अस्पताल
केलंगः हिमाचल प्रदेश में बिगड़ते मौसम के चलते हादसे सड़क हादसे में छह लोग घायल ( 6 Person Injured) हो गए। यह हादसा प्रदेश के दुर्गम जिला लाहुल-स्पीति ( District Lahul-Spiti) में हुआ है। यहां पर तोजिंग नाले में एक जीप गिर गई जिसमें सवार छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को केलंग के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें: बेदर्दी से कुचलकर भाग गया वाहन चालक,हरिओम ने अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार एक बोलेरो( एचपी-45-0628) में सवार हो कर छह लोग पांगी से कुल्लू आ रहे थे। इसी दौरान रात को समय तोजिंग नाले में बोलेरो ( Bolero)गिर गई। स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस (Police)मौके पर पहुंची और घायलों को केलंग अस्पताल ( Keylong Hospital) पहुंचाया। हाड़ी में सवार सभी लोगों को हल्की चोटे आईं हैं। घायलों की पहचान मंगल सिंह निवासी शिवहरू , पांगी, विद्या प्रसाद साच, प्रिंस ठाकुर साच, भागशरण फिहरपुर, भागा देई फिहदपुर व प्रेम लाल निवासी फिहदपुर के रूप में हुई है। एसपी लाहुल मानव वर्मा ने कहा कि हादसे में घायल हुए सभी लोग सुरक्षित है और केलांग के अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने खराब मौसम में यात्रा ना करने की सलाह दी है।