-
Advertisement
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के मैच में जमकर बरसे छक्के, इंग्लैंड ने पहले की बल्लेबाजी
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच पहले खेले गए टी20 मैच में जमकर रन बरसे। इस मैच में इंग्लैंड (England) ने साउथ अफ्रीको 41 रनों से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड 1-0 की बढ़त भी बना ली। ये मैच हाई स्कोरिंग वाला रहा और इसमें 29 छक्के लगे।यूं तो वर्तमान में वनडे क्रिकेट मैच के भविष्य को लेकर कई प्रकार की चर्चाएं गर्म हैं। इस संबंध में कोई कहता है कि इस वनडे क्रिकेट मैच को बंद ही कर देना चाहिए और इसके फार्मेट में बदलाव की भी बात करता है। मगर ऐसे ही समय में एक ऐसा टी20 (T20) मैच हो गया जिसमें जमकर छक्कों की बरसात हो गई। साउथ और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मैच में यही नजारा देखने को मिला। इससे पता लगता है कि टी20 क्रिकेट कितनी तेजी से अपना रंग जमाता जा रहा है।
यह भी पढ़ें- कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग नहीं ले पाएंगे नीरज चोपड़ा, इस कारण हुए बाहर
काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले इस मैच में 427 रन बने। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की। इस मैच में जानी बेयरस्टो के 90 और माइन अली के 18 गेंदों पर खेली गई 52 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर 6 विकेट पर 234 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम हर संभव कोशिश करने पर भी इस लक्ष्य को साध नहीं पाई। इसके विपरीत इंग्लैंड ने 41 रन से मैच जीत लिया। साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) ने 28 गेंदों पर 72 रन और रीजा हैंड्रिक्स ने 33 गेंदों पर 57 रन बनाए। इसके बावजूद टीम 8 विकेटों को खोकर 193 रन ही बना सकी।