-
Advertisement
हिमाचल: लाहुल में स्नो मैराथन के बाद अब पहली बार होगी स्की प्रतियोगिता, 150 खिलाड़ी लेंगे भाग
काजा। हिमाचल के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति (Lahaul Spiti) जिला में स्नो मैराथन के सफल आयोजन के बाद अब पहली बार राष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग प्रतियोगिता (Ski Competition) का आयोजन होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता सिस्सू में दो से चार अप्रैल तक होगी। जिसमें भारतीय सेना और आईटीबीपी सहित देश की 12 टीमों के 150 से अधिक खिलाड़ी (Players) भाग लेंगे। जिला प्रशासन ने प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि लाहुल स्पीति की स्की ढलान पर पहली बार इंडिया इन्विटेशनल स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप (India Invitational Skiing and Snowboard Championship) होगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में स्नो मैराथन: माइनस 5 डिग्री तापमान में बर्फीले ट्रैक पर दौड़े 100 धावक
इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन और शीतकालीन खेलों से जुड़े संगठन करवा रहे हैं। मनाली के सोलंग में डीसी लाहुल स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारियां काफी दिनों से चल रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन (Winter Games Association) के साथ मिलकर स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के सहयोग से सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के महासचिव रुप चंद नेगी ने कहा कि स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया देश भर में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के साथ सभी राज्यों में इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…