-
Advertisement
रविशंकर प्रसाद Shimla तो स्मृति ईरानी Kangra में वर्चुअल रैली को करेंगी संबोधित
शिमला। बीजेपी प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जमवाल ने आज मीडिया (Media) कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि मोदी सरकार (Modi Govt) के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष 30 मई 2020 को पूर्ण हो चुका है। इस कार्यकाल में बहुत ऐतिहासिक फैसले भी लिए गए हैं, जैसे देश से 370 धारा एवं सेक्शन 35ए का हटाना, तीन तलाक बिल का पारित होना और राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होना। उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) के आह्वान पर पूरे देश भर में पार्टी एक विशेष अभियान शुरू कर चुकी है, जिसके अंतर्गत बीजेपी (BJP) जनता से संवाद करेगी। इस अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश में भी चारों संसदीय क्षेत्रों में चार बड़ी वर्चुअल रैलियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक वर्चुअल रैली में 50,000 लोगों को जोड़ा जाएगा, जिसकी की रूपरेखा बीजेपी हिमाचल प्रदेश ने तय कर ली है।
यह भी पढ़ें: असंतुष्ट BJP Leaders की बैठक के लिए एसडीएम ने XEN PWD को लिया लपेट, भेजा Notice
उन्होंने बताया की पहली वर्चुअल रैली (Rally) हिमाचल प्रदेश में शिमला संसदीय क्षेत्र की 10 जून को होने जा रही है, जिसमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Union Minister Ravi Shankar Prasad) एवं प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) मुख्य वक्ता के रूप में रहने वाले हैं। दूसरी वर्चुअल रैली कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की 15 जून को तय हो चुकी है। इस रैली में सीएम जयराम ठाकुर के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) मुख्य वक्ता के रूप में रहेगी। इसी प्रकार मंडी संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली 20 जून और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली 25 जून को तय की गई हैं। इसी विशेष अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की वर्चुअल रैलियों का आयोजन करने जा रही है जिसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 1000 लोग इन रैलियों के माध्यम से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी वर्चुअल रैली के माध्यम से जनता से संवाद करने जा रही है।