-
Advertisement
ऊना: सर्पदंश से 8 वर्षीय बालक की मौत, चिट्टे के साथ 4 युवकों को पकड़ा
ऊना। जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव समूरकलां में सांप के काटने (Snake Bite) से 8 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई हैं। मृतक बालक की पहचान सीतू पुत्र बाल किशन दास निवासी बिहार के रुप में हुई हैं, जो कि परिवार सहित काफी समय से समूरकलां में रहता था। उधर, जिले में 2 अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 4 युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ा है।
यह भी पढ़े:बिहार में बड़ा हादसा; मुजफ्फरपुर में नाव डूबी, 14 स्कूली बच्चों के डूबने की आशंका
जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम 8 वर्षीय बालक सीतू अपने क्वार्टर में मौजूद था। इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया। तबीयत बिगडऩे के बाद परिजन उसे उपचार के लिए होशियारपुर ले गए। लेकिन रास्ते में ही बालक की मौत हो गई। एसपी ऊना अर्जित सेन का कहना है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:बिलासपुर पुलिस ने कार से बरामद किया चिट्टा, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
4 युवक चिट्टे के साथ धराए
उपमंडल अंब में पुलिस ने दो स्थानों से चार युवकों को चिट्टे संग काबू किया है। पुलिस ने चारों युवकों से 4.46 ग्राम चिट्टा बरामद किया हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं। पहला मामला थाना अंब के मुबारिकपुर बाईपास का हैं। यहां पर पुलिस ने एक कार की तलाशी ली, तो शुभम शर्मा निवासी देहरा और नीरज जिला कांगड़ा (Kangra) को चिट्टे संग काबू किया गया। दोनों से 1.65 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। दूसरा मामला भी थाना अंब (Amb) में ज्वार का हैं। यहां पर पुलिस ने शक के आधार पर विशाल कुमार और अकुंश राणा निवासी हमीरपुर की तलाशी ली। दोनों से 2.81 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ MDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।