-
Advertisement
बर्फ से कलाकारी
केलांग। स्नो-फेस्टिवल (Snow Festival) के कार्यक्रम की कड़ी में आज स्नो क्राफ्ट (Snow Craft) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलांग के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। लगभग 11 महीने के बाद स्कूल खुलने से जहां स्कूलों में चहल पहल बढ़ी है, वहीं पर ‘स्नो फेस्टिवल‘ में भी अब इन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका मिल रहा है वहीं, आज ‘स्नो फेस्टिवल’ सब कमेटियों की समीक्षा बैठक में डीसी लाहुल -स्पीति पंकज रॉय (DC Lahaul-Spiti Pankaj Roy) ने जानकारी दी कि लाहुल-स्पीति की क़बायली कला-संस्कृति व घाटी में मनाए जाने वाले उत्सवों को एक ही पटल के माध्यम से विश्व के समक्ष ‘स्नो फेस्टिवल’ के माध्यम प्रस्तुत किया जा रहा है। इस बैठक में फरवरी व मार्च माह की गतिविधियों के कैलेंडर पर चर्चा हुई तथा फरवरी माह का कैलेंडर जारी किया गया। पंकज रॉय ने कहा कि यहां इस ‘स्नो फेस्टिवल’ में सामुदायिक भागीदारी बहुत ही उल्लेखनीय है। न्यूनतम बजट में भी, लोगों के सहयोग से बहुत ही शानदार कार्यक्रम किए जा रहे हैं। 3 फरवरी को सांस्कृतिक संध्या, तीरंदाजी प्रतियोगिता 4 से शुरू होगी। पंकज रॉय ने कहा कि देश दुनिया को दिखाने के लिए मीडिया व सोशल मोडिया के माध्यम से स्नो-फेस्टिवल में परंपरागत खेलों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group