-
Advertisement
शिमला में फिर चला बर्फबारी का दौर , रिज पर झूमे पर्यटक
Weather: लेख राज धरटा/ शिमला। राजधानी सहित हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर से बर्फबारी(Snowfall)का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग की तरफ से आज से लेकर 5 फरवरी तक मौसम के खराब रहने का अनुमान है जबकि आज और कल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र शिमला(Meteorological Center Shimla) ने अलर्ट जारी किया है।
शिमला की रिज मैदान में ताजा बर्फबारी देखकर पर्यटकों के चेहरे खिल उठे और पर्यटक बर्फबारी का आनंद उठाते हुए नजर आए। शिमला घूमने पहुंचे पर्यटकों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि पहली बार इस तरह की बर्फ गिरते हुए देख रहें है शिमला का ट्रिप सफल हो गया है
हिमाचल में कड़ाकेदार ठंड
ताजा बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश में कड़ाकेदार ठंड पड़ रही है। 2 दिन पहले ही प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी देखने को मिली थी और अब एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है जिससे स्थानीय लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई है। प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण 4 एनएच सहित 504 सड़के यातायात के लिए बाधित है जबकि कई क्षेत्रों में बिजली और पानी भी गुल है। हालांकि लोक निर्माण विभाग सड़कों को बहाल करने में जुटा हुआ है और 250 मशीन बर्फबारी हटाने के लिए लगाई गई है। फिलहाल 5 फरवरी तक प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा।