-
Advertisement

मौसम बदला: रोहतांग सहित अटल टनल के नार्थ पोर्टल गिरे बर्फ के फाहे
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम (Himachal Weather)ने फिर करवट बदली है। सोमवार सुबह रोहतांग दर्रा सहित घाटी की ऊंची चोटियों में रुक-रुककर बर्फबारी हुई है। अटल टनल के नार्थ पोर्टल (North Portal of Atal Tunnel) में भी बर्फ के फाहे गिरे हैं। इसी बीच बर्फबारी का सैलानी ( Tourist)आनंद ले रहे हैं। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने से निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। निचले इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए हैं।
14 और 15 फरवरी दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा
मौसम वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance)अफगानिस्तान और पाकिस्तान के ऊपर बना हुआ है, जिसका असर हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले जिले चंबा, कुल्लू लाहुल स्पीति और किन्नौर में देखने को मिलेगा। इससे शिमला जिला ( Distt Shimla) के ऊंचाई वाले इलाकों में भी हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है, हालांकि शहर पर बादल छाए रहेंगे। बारिश और बराबरी की कोई भी संभावना नहीं है। शोभित कटियार ने बताया कि इसके बाद अगले तीन दिनों तक मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा। इसके बाद 14 और 15 फरवरी को लाहुल स्पीति, कांगड़ा और चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। साथ ही 17, 18 और 19 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों पर तीसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगाष इसके चलते प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी। कटियार ने बताया कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहे है, जो आने वाले दिनों में सामान्य हो जाएंगे।
संजू चौधरी