-
Advertisement
Relief: बर्फबारी रुकने के बाद कुल्लू में बंद रास्तों को खोलने का काम शुरू, 485 ट्रांसफार्मर बंद
तुलसी भारती/कुल्लू। कुल्लू में दो दिन की बारिश-बर्फबारी के बाद सोमवार को मौसम खुलने (Clear Weather) से लोगों ने राहत की सांस (Sigh of Relief) ली है। उधर, प्रशासन भी जिले में बाधित 75 सड़कों और 2 नेशनल हाईवे को खोलने की तैयारी में तेजी से जुट गया है।
मनाली-लेह (Manali Leh NH) लुहरी नेशनल हाईवे 305 जलोड़ी दर्रे पर बंद है। जिले में 485 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद (Transformers Stop Functioning) पड़े हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई ठप है। प्रशासन की मशीनरी सड़कों और बिजली ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने के लिए कार्य कर रही है।
यह भी पढ़े:Whather: बारिश-बर्फबारी का कोटा 50% पूरा, अब हफ्ते भर साफ रहेगा मौसम
पेड़ गिरने से बिजली लाइनों को नुकसान
कुल्लू की डीसी तोरूल एस रवीश ने कहा कि कुल्लू जिला में दो नेशनल हाईवे, जिसमें मनाली-लेह नेशनल हाईवे और औट-लुहरी हाईवे 305 से बर्फ हटाकर (Snow Cutters) उन्हें खोलने का काम जारी है। दोनों रास्तों पर अभी ट्रैफिक बंद है। जिले में 74 सड़कें भारी बर्फबारी के कारण बंद हैं। इसके अलावा मनाली में पेड़ गिरने से बिजली लाइनों (Power Lines Damaged) को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि 485 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद है। ट्रांसफार्मर को बहाल करने के लिए बिजली कर्मचारी काम कर रहे हैं।