-
Advertisement
#Corona Breaking: सितमगर सितंबर, इस माह 136 की गई जान, मामले भी डबल
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) ने सितंबर माह में काफी कहर ढाया है। इस माह अब तक करीब 8044 कोरोना मामले सामने आए हैं। वहीं, 136 की जान गई है। राहत की बात यह है कि इस माह अब तक 6046 कोरोना पॉजिटिव लोग ठीक हुए हैं। पहली सितंबर को कोरोना आंकड़ों की बात करें तो कुल आंकड़ा 6169 था और 4497 लोग ठीक हुए थे। साथ ही 38 ही लोगों की जान गई थी। आज अब तक 14213 कुल आंकड़ा है। 10543 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 174 पहुंच गई है। वहीं, अगस्त से अब तक कोरोना मृत्यु के आंकड़ों की बात करें तो 162 लोगों की जान गई है। यानि अगस्त व सितंबर माह में पहले के मुकाबले कोरोना मामले भी ज्यादा आए हैं और मौतों का आंकड़ा भी करीब 15 गुणा बढ़ा है, जोकि चिंता का विषय है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Recovery Rate) 74 फीसदी से अधिक हो गया है। डेथ रेट 1.22 फीसदी पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: Himachal में #Corona संक्रमण से दो लोगों की गई जान, Nerchowk Medical College में थे उपचाराधीन
हिमाचल में आज अब तक 22 कोरोना मामले सामने आए हैं। इसमें लाहुल स्पीति व ऊना (Una) में सात-सात, शिमला में छह व मंडी में दो मामले आए हैं। वहीं, 204 लोग ठीक हुए हैं। सोलन के 103, सिरमौर के 44, ऊना के 41 व बिलासपुर के 16 लोग रिकवर हुए हैं। आज अब तक तीन कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। इसमें मंडी में दो और किन्नौर में एक की जान गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 14213 पहुंच गया है। अभी 3471 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 10543 लोग ठीक हुए हैं। 174 की जान गई है।
किस जिला में कितनी मौतें और रिकवरी
कांगड़ा जिला में सबसे अधिक 42 की जान गई है। शिमला में 31, सोलन में 26, मंडी में 25, सिरमौर और ऊना में 12-12, चंबा में 10, हमीरपुर में सात, कुल्लू में छह, किन्नौर में दो व बिलासपुर में एक की मृत्यु हुई है। सोलन के 2358, कांगड़ा के 1520, सिरमौर के 1499, मंडी के 1042, बिलासपुर के 538, चंबा के 677, हमीरपुर के 736, किन्नौर के 139, कुल्लू के 385, लाहुल स्पीति के 25, शिमला के 697 व ऊना के 927 लोग ठीक हुए हैं।
किस जिला में कितने एक्टिव केस, कितने कुल मामले
सोलन में 2918 कुल मामले हैं और 521 एक्टिव केस हैं। कांगड़ा में 2119 कुल मामले हैं और 557 एक्टिव केस हैं। सिरमौर में 1757 कुल मामले, 246 एक्टिव केस, मंडी में 1634 कुल मामले, 567 एक्टिव केस, ऊना में 1244 कुल मामले, 305 एक्टिव केस और शिमला में 1184 कुल मामले और 448 एक्टिव केस हैं। बिलासपुर जिला में 766 कुल मामले, 227 एक्टिव केस, चंबा में 807 कुल मामले, 118 एक्टिव केस, हमीरपुर में 882 कुल मामले, 139 एक्टिव केस, किन्नौर में 185 कुल मामले, 44 एक्टिव केस, कुल्लू में 573 कुल मामले, 180 एक्टिव केस व लाहुल स्पीति में 114 कुल मामले और 119 एक्टिव केस हैं।