-
Advertisement
Prize: सोलन सिविल अस्पताल को तीसरी बार आयुष्मान योजना का पुरस्कार
Prize: नरेंद्र कुमार/ सोलन। सोलन के सिविल अस्पताल (Solan Civil Hospital) को लगातार तीसरी बार आयुष्मान योजना (Ayushman Scheme) के तहत सर्वश्रेष्ठ काम का पुरस्कार मिला है। अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत अभी तक 88 लाख रुपए मरीजों पर खर्च किए गए हैं, वहीं हिम केयर (Himcare) के तहत करीब 2 करोड़ रुपए मरीजों की सेवा पर खर्च किए गए हैं।
अस्पताल में जैसे ही मरीजों को उपचार के लिए भर्ती किया जाता है, वैसे ही मरीज के परिजनों को केंद्र सरकार की योजना आयुष्मान भारत और हिम केयर कार्ड के बारे में जानकारी ली जाती है। इससे मरीज को इलाज कराना आसान हो जाता है और परिजनों को खर्च की चिंता नहीं करनी पड़ती। अस्पताल के एमएस डॉ. एसएल वर्मा ने बताया कि सोलन सिविल अस्पताल ने पीएम आयुष्मान योजना का नया कीर्तिमान (New Record) स्थापित किया है। अस्पताल में आने वाले मरीजों को योजना से लाभान्वित किया गया है।