-
Advertisement

मंदिर परिसर में सो रहे थे दो साधु, धारदार हथियार से वार कर ले ली जान
बुलंदशहर। एक तरफ देश कोरोना संकट से जूझ रहा है ऐसे में भी कुछ लोग हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की मॉब लिंचिंग (Mob lynching) के बाद अब उत्तर प्रदेश में साधुओं की हत्या (Murder) का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली में दो साधुओं की हत्या कर दी गई। मंदिर परिसर में सो रहे दो साधुओं पर धारदार हथियार से वार किया गया है।
यह भी पढ़ें: कब होंगी- CBSE 10वीं-12वीं, UPSC, NEET, JEE, SSC और अन्य परीक्षाएं, जानें पूरी डिटेल
अनूपशहर कोतवाली के पगोना गांव में एक शिव मंदिर है जिसमें रहने वाले 55 वर्षीय साधु जगनदास और 35 वर्षीय साधु सेवादास की सोमवार रात हत्या कर दी गई है। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो साधुओं के लथपथ शव देखकर भड़क गए। देखते ही देखते मंदिर में सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने एक शख्स पर शक जताया। इसके बाद उसकी पिटाई की गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई और शख्स को अपनी कस्टडी में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।इससे पहले महाराष्ट्र के पालघर में 16-17 अप्रैल की दरमियानी रात दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मामले में 100 से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए थे।