-
Advertisement
Lockdown में घर से बाहर जा रहा था बाप, बेटे ने करवा दी एफआईआर
नई दिल्ली। देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus)के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन (Lockdown)किया गया है ऐसे में कुछ लोग इसे हल्के में लेकर लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते दिख रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में एक बेटे ने अपने पिता के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी। एफआईआर में कहा गया है कि उसका पिता लॉक डाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहा था।
यह भी पढ़ें: नर्सों के साथ अभद्रता करने वाले जमातियों पर भड़के CM योगी बोले- छोड़ेंगे नहीं, लग सकता है NSA
मामला दक्षिण पश्चिम दिल्ली का है। जहां वसंत कुंज दक्षिणी थाने में एक बेटे ने अपने बाप के खिलाफ लॉक डाउन का पालन ना करने को लेकर शिकायत दी है। बेटे का कहना है कि उसके पिता रोज सुबह 8 बजे घर से बाहर निकल जाते हैं, कई बार समझाने पर भी वह घर में नहीं रुकते हैं। युवक का कहना है कि वह लगातार अपने पिता को कोरोना वायरस महामारी, लॉकडाउन के नियमों को लेकर जानकारी दे रहा है लेकिन वह नहीं समझ रहे हैं। बेटे की शिकायत के आधार पर पुलिस 59 वर्षीय व्यक्ति को समझाने के लिए उसके घर पहुंच गई। दिल्ली में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में मरीजों का आंकड़ा अब 200 से पार पहुंच गया है।