-
Advertisement
बड़सर का बेटा सुमित ऑस्ट्रेलिया की सेना में बना लेफ्टिनेंट, हमीरपुर में जश्न
अशोक राणा/हमीरपुर। हमीरपुर जिले के बड़सर का बेटा ऑस्ट्रेलिया की फौज (Australian Army) में लेफ्टिनेंट बन गया है। लेफ्टिनेंट (Lieutenant) बने सुमित चांगरा जिले के बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत सौर के मंसूही गांव के रहने वाले हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे जिले में खुशी जताई जा रही है। सुमित चांगरा के पिता सुनील चांगरा और माता अंजना चांगरा ऑस्ट्रेलिया में ही नौकरी करते हैं। सुमित चांगरा के दादा रोशन लाल ने डिप्टी रेंजर (Deputy Ranger) के पद पर हिमाचल में नौकरी की। सुमित चांगरा ने पहली से पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई भोटा के स्कूल से पूरी की।
ऑस्ट्रेलिया चले गए थे सुमित
बाद में सुमित ऑस्ट्रेलिया चले गए और हाई सेकेंडरी से लेकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई वहीं पूरी की। उसके बाद सुमित चांगरा फौज में भर्ती हो गए और अब लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है।
यह भी पढ़े:दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में निकली टीचरों की बंपर वेकेंसी, आवेदन 8 फरवरी से
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group