-
Advertisement
मां से बहस कर रहा था बेटा, गुस्से में मारी गोली- अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान
दयाराम कश्यप/ सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। मामला कसौली (Kasauli) से जुडा हुआ है,जहां बेटे ने मां को गोली मार (Son shot the Mother)दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर बंदूक भी कब्जे में ले ली है। जानकारी के अनुसार जिला सोलन के परवाणु पुलिस थाने के तहत पढ़ने वाले गांव (Shyam Singh of village Naryal) नरयाल के श्याम सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि बीती रात्री परिवार के सभी सदस्य घर पर ही थे। देर शाम घर की ऊपर वाली मंजिल में रसोई में उनकी पत्नी निर्मला देवी (Nirmala Devi) बहू और बेटा हरीश कुमार आपस में किसी बात को लेकर बहस कर रहे थे। बहसने की आवाज सुनकर वह रसोई में गए तो सभी को कहा कि क्यों बहसबाजी कर रहे हैं। जब वह अपनी बहू से बातचीत कर रहा था तो उसी समय बेटा हरीश कुमार बेडरूम में गया और लाइसेंसी बन्दूक को ले आया।
यह भी पढ़ें: चिंतपूर्णी में किशोरी के साथ छेड़छाड़, पुलिस के पास पहुंचे पिता
आते ही उसने अपनी मां 56 वर्षीय निर्मला देवी पर गोली चला दी,जोकि उसकी छाती ओर ऊपरी हिस्से में लगकर कन्धे से बाहर निकल गई। इसके बाद उसे घायल हालत में परवाणु स्थित ईएसआई अस्पताल (ESI Hospital in Parwanoo) ले जाया जा रहा था। लेकिन उसने रास्ता में दम तोड़ दिया। श्याम सिंह ने पुलिस को यह भी बताया कि गोली लगने से फर्श और दीवार पर काफी खून गिरा था जिसको हरीश ने पानी डालकर साफ कर दिया है। डीएसपी रमेश शर्मा (DSP Ramesh Sharma) ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मां पर गोली चलाने वाले 28 वर्षीय हरीश कुमार (Harish Kumar) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बन्दूक को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।