-
Advertisement
हेल्थ वर्कर्स को दिया था होटल: अब Mumbai में रोज़ाना 45,000 लोगों तक खाना पहुंचा रहे सोनू सूद
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देश में इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए पूरे भारत को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन (Lockdown) पर रखा गया था, जिसकी मियाद जल्द ही पूरी होने वाली है। वहीँ इस लॉकडाउन के चलते देश के गरीब तबके के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिनकी मदद करने के लिए देश की तमाम प्रसिद्द और धनाढ्य हस्तियां अपने तरीके से योगदान कर रही है। इसी सिलसिले में अपने जुहू के होटल को हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए सौंपने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने एक बार फिर दरियादिली दिखाई है।
यह भी पढ़ें: पति से झगड़े के बाद पांच बच्चों को लेकर Ganga में कूदी पत्नी; खुद तैरकर बाहर निकली, बच्चे डूबे
रिपोर्ट्स के अनुसार सोनू सूद ने अपने दिवंगत पिता के नाम पर ‘शक्ति अन्नदनम’ नामक एक पहल शुरू की है जिसके तहत लॉकडाउन के बीच मुंबई (Mumbai) में रोज़ाना 45,000 से अधिक लोगों तक खाना पहुंचाया जा रहा है। सोनू ने कहा, ‘बहुत से लोग हैं जिन्होंने कई दिनों से कुछ नहीं खाया है, मुझे आशा है कि मैं अधिक-से-अधिक लोगों की मदद कर सकूंगा।’ सोनू सूद ने एक इंटरव्यू में कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में हम सभी को साथ आना होगा। कई लोग बेरोजगार हो गए हैं तो किसी के पास खाने और रहने की सुविधा नहीं है। यह एक मुश्किल का वक्त है। इन लोगों की मदद के लिए हमने खास फूड और राशन ड्राइव चलाया है। ये मेरे पिता के नाम पर है और इसका नाम शक्ति आनंदनम है। मैं उम्मीद करता हूं कि इस ड्राइव के जरिए हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा कर सकेंगे।