-
Advertisement
स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पेट से गुड़गुड़ की आवाज आना, हो सकता है जानलेवा बीमारी का संकेत
धरती में हर इंसान किसी न किसी छोटी-बड़ी बीमारी को लेकर परेशान रहता है। वहीं, आजकल ज्यादातर लोग पेट संबंधी समस्याओं से परेशान हैं। खानपान में लापरवाही के कारण पेट में एसिडिटी और पेट की अन्य समस्याएं हो जाती हैं। अक्सर हमने देखा है कि हमारे पेट से गुड़गुड़ की आवाज आती है, लेकिन हम इसे इग्नोर कर देते हैं। जबकि पेट से गुड़गुड़ की आवाज आना किसी बीमारी का संकेत हो सकता है।
यह भी पढ़ें: कितने समय में डाइजेस्ट होता है पोषक तत्वों से भरा खाना, पढ़ें पूरी खबर
पेट से आने वाली आवाज के कई कारण हो सकते हैं। खाना जल्दी-जल्दी खा लेने से काफी मात्रा में हवा भी आहार नली से पेट में चली जाती है और फिर पेट में आवाज आना शुरू हो जाती है। खाने पचाने के दौरान एंजाइम से जब खाना टूटता है तो इससे भी पेट में गैस बनना शुरू हो जाती है। पेट में ज्यादा गैस बनने से भी पेट में गुड़गुड़ होने लगता है। इसके अलावा ज्यादा देर तक भूखे रहने से भी पेट से गुड़गुड़ की आवाज आती है। दो टाइम के खाने के बीच ज्यादा समय होने के कारण भी ऐसी समस्या हो जाती है। ज्यादा देर तक भूखे रहने के बाद जब आप खाना खाते हैं तो पाचन में परेशानी होती है। नाश्ते से खाने के बीच लंबे समय का अंतराल नहीं होना चाहिए। इसके अलावा पेट खराब रहने पर हमारा पाचन तंत्र ठीक से काम नहीं करता है और ऐसे में पेट से गुड़गुड़ की आवाजें आती हैं।
यह भी पढ़ें: पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है देसी घी, जानिए क्या हैं इसके फायदे
विशेषज्ञों के अनुसार, पेट में गुड़गुड़ होने को हल्के में नहीं लेना चाहिए। पेट से ज्यादा आवाज आती हो तो तुरंत अल्ट्रासाउंड व एक्सरे करवा लेना चाहिए और पेट के विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। उनका कहना है कि अगर दवा लेने के बाद भी पेट में गुड़गुड़ होना बंद ना हो तो यह किसी बड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है। डॉक्टर से पूरा इलाज कराने और दवा खाने के बाद भी पेट में गुड़गुड़ होना आंत के कैंसर का लक्षण हो सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group