-
Advertisement
उत्तरकाशी में फंसे 41 मजदूरों के लिए महाकाल मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना
उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) की सिलक्यारा सुरंग में बीते 13 दिनों से 41 मजदूर फंसे हुए (41 laborers trapped ) हैं। मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। क्यास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही मजदूर सुरंग से बाहर होंगे। मजदूरों को पाइप के जरिए खाना, पानी पहुंचाया जा रहा है और वह सुरक्षित हैं। इसी बीच शुक्रवार के दिन मजदूरों के सुरक्षित बचाव के लिए बाबा महाकाल मंदिर (Baba Mahakal Temple) उज्जैन में विशेष पूजा-अर्चना की गई है।
बाबा महाकाल मंदिर में महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी किया गया है। पुजारियों और लोगों द्वारा मिलकर सुरंग में फंसे मजदूरों के सकुशल वापस लौटने की प्रार्थना की गई। भस्म आरती (Bhasm Aarti) के दौरान प्रार्थनाएं की गईं। भक्तों ने उम्मीद जताई कि मंदिर के अधिष्ठाता बाबा महाकाल फंसे हुए श्रमिकों को आशीर्वाद देंगे और उनका सुरक्षित बचाव सुनिश्चित करेंगे।