-
Advertisement
हिमाचल में Bus Operators को बड़ी राहत, नहीं लिया जाएगा स्पेशल रोड टैक्स
शिमला। हिमाचल में कोरोना के खतरे को लेकर लगे कर्फ्यू की वजह से परिवहन सेवाएं ठप हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार सरकारी और निजी बस ऑपरेटर्स (Bus Operators) को राहत देने के लिए फैसला लिया है। सरकार ने सरकारी और निजी बसों से स्पेशल रोड टैक्स नहीं लेने का फैसला लिया है। इस टैक्स में तब तक छूट रहेगी, जब तक सेवाएं बंद रहती हैं। हालांकि व्यावसायिक वाहन का टोकन टैक्स (Token tax) माफ करने का प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है। टोकन टैक्स कितने महीने का माफ करना है, इस पर फैसला लिया जाना है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल में 33 सौ परिवहन निगम और 31 सौ प्राइवेट बसें हैं। इन दोनों से परिवहन विभाग प्रति किलोमीटर प्रति सवारी के हिसाब से स्पेशल रोड टैक्स लेता है। परिवहन विभाग का कहना है कि पिछले 23 दिनों से परिवहन निगम और निजी ऑपरेटरों की बसें खड़ी हैं, जब सेवाएं बंद हैं तो ऐसी स्थिति में ऑपरेटर कहां से टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। परिवहन विभाग को प्रतिदिन साढ़े तीन करोड़ का घाटा हो रहा है। परिवहन विभाग के निदेशक कैप्टन जेएम पठानिया ने इसकी पुष्टि की है।