-
Advertisement
वेस्ट प्रोडक्टस को कुछ यूं करें रिसाइकिल-बन जाएगा आपका काम
हम अकसर घर में छोटी-छोटी चीजों को कुछ ही दिनों में कचरा समझकर बाहर लुढ़का देते हैं। क्या आपको पता है,आप कितनी बड़ी गलती कर रहे होते हैं,ये वो चीजें हैं जिन्हें रिसाइकिल (Recycle) कर दोबारा से काम में लाया जा सकता है। हम आज उन चीजों के बारे में बात करेंगे जो आपके यूज के बाद दोबारा आपके काम आ सकती हैं। मसलन न्यूज़ पेपर, एल्युमिनियम फॉयल, पानी की बोतल, टूथब्रश इन्हें दोबारा से काम में ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें- यहां है चमोली के फूलों की खूबसूरत घाटी, देखने के लिए उमड़ती है पर्यटकों की भीड़
अधिकतर समय कोई भी शख्स पानी की बोतल या तेल की बोतल (Bottle) को खाली होने के बाद कचरा समझकर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उसे आप दोबारा इस्तेमाल में ला सकते हैं। दरअसल, जिस पानी की बोतल और अन्य बोतल को आप एक बार इस्तेमाल करने के बाद कचरा समझ लेते हैं वो बड़े काम की चीज होती है। आप उस बोतल को पौधा लगाने के काम में ला सकते हैं। प्लास्टिक की बोतलों को लोग एक बार इस्तेमाल करने के बाद गैर जिम्मेदाराना तरीके से कहीं भी फेंक देते हैं। प्लास्टिक की बोतल में पौधा लगाना काफी आसान है। इसे एक तरफ से काट सकते हैं और उसमें मिट्टी भरकर कोई भी छोटा पौधा लगा सकते हैं। ये पौधे आपके घर की खूबसूरती बढ़ाने का काम करेंगे।
इसी तरह एल्युमिनियम फॉयल (Aluminum Foil) का इस्तेमाल हम रोज करते हैं। इसे भी एक बार इस्तेमाल करने के बाद हम फेंक देते हैं, लेकिन ये भी दोबारा इस्तेमाल के लिए बहुत उपयोगी हो सकती है। एल्युमिनियम फॉयल को एक बार इस्तेमाल करने के बाद डिस्पोज करने से बेहतर है कि इसका सही तरीके से दोबारा इस्तेमाल करें। फॉयल को पौधों के पीछे छाए में रख सकते हैं और फॉयल को रिफ्लेक्टर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे पौधे बिल्कुल सेफ रहेंगे।
किसी भी घर में एक न्यूज पेपर तो रोजाना आता ही है। न्यूज पेपर (News Paper) को भी हम फेंक देते हैं या कचरा के भाव से बेच देते हैं। लेकिन आप इन न्यूज़ पेपर का अपने ही घरों में कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। पुराने न्यूजपेपर को रिसाइकिल करना और भी आसान है। आप इसका इस्तेमाल अपनी अलमारी या रैक की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं। साथ ही आप इसे पैकिंग पेपर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप किसी को गिफ्ट (Gift) दे रहे हैं तो उसे न्यूज पेपर से रैप या पैक करके दे सकते हैं। इसके अलावा न्यूज पेपर का इस्तेमाल खिड़की या शीशे पर लगे पानी के दाग को छुड़ाने के लिए भी किया जा सकता है।
सबसे महत्वपूर्ण चीज है टूथ ब्रश। हलका सा पुराना हो गया है तो उसे फेंक देते हैं। लेकिन इसे भी दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। टूथब्रश (Toothbrush) को फेंकने के बजाए इससे सफाई का काम कर सकते हैं। कोई भी ऐसी चीज साफ करने में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां आपका हाथ नहीं पहुंच पाता है। कहने का मतलब ये है कि उपरोक्त चीजों को दोबारा इस्तेमाल में ला सकते हैं और आपकी क्रिएटिविटी से आपके जीवन में काफी कुछ अलग बदलाव देखा जा सकेगा।