-
Advertisement
Corona warriors को दी राहत सामग्री, ढाई लाख के सेनिटाइजर, मास्क व जरूरी सामान सौंपा
काज़ा। स्पीति सहयोग फाउंडेशन सोसायटी ने कोरोना महामारी के चलते स्थानीय प्रशासन के कोरोना योद्धाओं (Corona warriors) के लिए राहत सामग्री दी। बुधवार को एडीएम ज्ञान सागर नेगी की सहायता से स्पीति सहयोग फाउंडेशन सोसायटी ने 300 बोतल हैंड सेनिटाइजर (100 ml) 700 बोतल (500ml), 175 लीटर सोडियम हाय प्रोक्लोराइड सॉल्यूशन, फेस मास्क 15000, 300 कॉटन मास्क,15 सेनिटाइजर स्टैंड और 90 फेस शील्ड दिए। स्पीति फाउंडेशन सोसायटी के मुताबिक ये सारा सामान 2 लाख 65,200 रुपए का है।
यह भी पढ़ें: जयराम बोले- Congress ने कहां खर्चे 12 करोड़, जो पार्टी हाईकमान को भेजा बिल
इस मौके पर एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने कहा कि सोसायटी ने काफी राहत सामग्री (Relief material) दी है जो कि कोरोना योद्धाओं के लिए है। स्पीति सहयोग फाउंडेशन सोसायटी का कार्य काबिले तारीफ़ है। सोसायटी के अध्यक्ष करमा बौद्ध ने बताया कि हमारी सोसायटी वर्ष 2016 से काम कर रही है। इसमें किसी भी प्रकार का सरकारी सहयोग नहीं लिया जाता है। सोसायटी के सदस्य है हर माह पैसे एकत्रित करते है और लोगों की मदद करते है। स्पीति में कोरोना वायरस को लेकर स्थानीय प्रशासन काफी बेहतरीन तरीके से कार्य कर रहा है यही वजह है अभी तक एक भी मामला यहां सामने नहीं आया है। स्पीति में जितने भी कोरोना योद्धा हैं उन्हें फेस कवर, फेस मास्क, सेनिटाइजर आदि सामग्री एडीएम के माध्यम से भेजी गई हैं। स्पीति के निवासियों से हमारी संस्था की अपील है इसी तरह नियमों का पालन करते रहें और स्पीति को कोरो ना मुक्त रखने के लिए अपनी भूमिका निभाते रहें।