-
Advertisement
सभी के लिए पूरी तरह खुल गया #Himachal लेकिन इस इलाके में पर्यटकों को अभी भी नहीं मिलेगी एंट्री; जानें
लाहुल स्पीति। कोविड-19 ( COVID-19)के प्रकोप के बीच हर किसी के लिए हिमाचल के बार्डर आज से खोल दिए गए हैं। इस बाबत शिमला से नोटिफिकेशन (Notification) जारी हो गई है। बीते कल कैबिनेट ( Cabinet) में इस बाबत हुए निर्णय के बाद यह नोटिफिकेशन जारी की गई है। इस सब के बीच प्रदेश से जुड़ी एक बड़ी और महत्वपूर्ण अपडेट सामने आ रही है। दरअसल, सरकार द्वारा सभी के लिए बार्डर खोलने का निर्णय लिए जाने के बाद भी प्रदेश का एक ऐसा इलाक है, जहां पर पर्यटकों को अभी भी एंट्री नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Himachal के खुल गए बार्डर, Notification जारी-बेरोकटोक आवाजाही
यह कोई और जगह नहीं बल्कि प्रदेश का लाहुल-स्पीति जिला है। यहां की स्पीति टूरिज्म सोसाइटी ने स्पीति घाटी में पर्यटकों को एंट्री नहीं देने का फैसला किया है। सोसाइटी द्वारा इस बात का फैसला किया गया है कि जिले की स्पीति घाटी में कम से कम 31 अक्टूबर तक यात्रियों और पर्यटकों के लिए बंद रहेगी। यहां पर लॉकडाउन के नियम अब भी जारी रहेंगे। सुदूर क्षेत्र के निवासियों द्वारा सीमित चिकित्सा सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था। अपने इस फैसले के बारे सोसाइटी का कहना है कि अब तक यहां पर कोविड-19 संक्रमण एक भी नया मामला नहीं रिपोर्ट किया गया है। इस वजह से हमने पर्यटको को घाटी में एंट्री ना देने का फैसला किया है।