-
Advertisement

धर्मशाला में बनेगा हाई अल्टिट्यूड ट्रेनिंग सेंटर, SAI ने DC कांगड़ा को लिखी चिट्ठी
धर्मशाला। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) धर्मशाला में हाई अल्टिट्यूड ट्रेनिंग सेंटर (High Altitude Training Center) बनाना चाहता है। इसके लिए साई के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ने डीसी कांगड़ा को पत्र लिखकर ट्रेनिंग सेंटर के लिए जमीन ट्रांसफर (Land Transfer) करने को कहा है।
इंद्रूनाग में 27 एकड़ जमीन का ट्रांसफर होने के बाद हिमाचल के खेल विभाग और SIA के बीच समझौता ज्ञापन (MOU) साइन होगा। इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने साल 2019 में टेबल टेनिस जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप का शुभारंभ करते हुए इसकी घोषणा की थी।
ट्रैक के साथ बनेगा 300 बिस्तरों का हॉस्टल
हाई अल्टिट्यूड ट्रेनिंग सेंटर में 400 मीटर का एक सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक होगा। इसके अलावा स्पोर्ट्स साइंस सेंटर कम स्पोर्ट्स मेडिसिन सेटर, रिहैबिलिटेशन सेंटर, मल्टीपर्पज हॉल, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग हाल और 300 बैडिड हॉस्टल बनना प्रस्तावित है। SAI ने इंद्रूनाग के छोला भंगोटू में ट्रेनिंग सेंटर के लिए जमीन पहले ही देख रखी है। अब इसके लिए जमीन खेल विभाग के नाम ट्रांसफर करने को कहा गया है। स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के नाम जमीन ट्रांसफर होते ही यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) बनना शुरू हो जाएगा। हाई अल्टिट्यूड ट्रेनिंग सेंटर बनने से यहां ट्रेनिंग के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी धर्मशाला आएंगे।