-
Advertisement
खेल मंत्री पठानिया का ऐलान-हिमाचल में बनेंगे 15 फैब्रिक स्टेडियम
धर्मशाला। राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्व तरीके से दो-दो आउटडोर स्टेडियम (Outdoor Stadium) निर्मित किए जाएंगे। इन खेल परिसरों में खिलाड़ियों (Players) के लिए बेहतर खेल सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी, ताकि ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को निखारा जा सके। राकेश पठानिया (Rakesh Pathania) ने कहा कि मनरेगा के तहत भी खेल मैदान निर्मित करने के लिए पहल की गई है तथा ऊना जिला के बंगाणा में मनरेगा के सहयोग से पहला स्टेडियम तैयार किया गया है। सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला में राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के उपरांत वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि युवा सेवाएं खेल मंत्रालय द्वारा हिमाचल के लिए 15 फैब्रिक स्टेडियम (Fabric Stadium) बनाने के लिए भी मंजूरी प्रदान की गई है। इन खेल परिसरों में बास्केटबाल, वालीबाल, बैडमिंटन, जूडो, बाक्सिंग इत्यादि के लिए सुविधा प्रदान की जाएगी। खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार (State Govt) ने युवा शक्ति को खेलों एवं सामाजिक सेवाओं से जोड़कर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाया है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में युवाओं को विभिन्न खेलों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में कारगर कदम उठाए हैं जिसके चलते ही राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की इस झील में Water Sport व साहसिक खेलों को मिली मंजूरी, अब होगा ऐसा
हिमाचल का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी होंगे सम्मानित
खेल मंत्री ने कहा कि खेलों में हिमाचल (Himachal) का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेल नीति निर्धारण में खेलों के प्रति युवाओं में दिलचस्पी पैदा करने, ग्रामीण स्तर तक खेलों के लिए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने, खिलाड़ियों के लिए बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था, खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन राशि (Incentives) इत्यादि पर फोक्स किया जाएगा। इस अवसर पर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की उपाध्यक्ष एवं अर्जुन अवार्डी सुमन रावत ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
10 हजार मीटर दौड़ में संजीव रहे अव्वल
इस अवसर पर 10 हजार मीटर की दौड़ में संजीव कुमार पहले स्थान पर, अक्षय कुमार दूसरे तथा शाहिद मोहम्मद तीसरे स्थान पर रहे। 10 मीटर की दौड़ में अंडर-20 की लड़कियों की स्पर्धा में गंगा पहले स्थान पर, ज्योति बाला दूसरे स्थान पर तथा भगीरथी तीसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा अंडर-20 लांग जम्प की स्पर्धा में अमन पहले स्थान पर, आयुष दूसरे स्थान पर और अखिल तीसरे स्थान पर रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group